Breaking News

Gmail Hacks and Tricks

आपके काम की साबित होगी यह जीमेल ट्रिक्स एंड हैक्स

is post main Maine bataya hai ki aap kuch simple gmails hacks ko use karke  apne gmail account ko achchi parkar se kaise use kar skte hai gmail ki theme kaise change karen.Gmail Hacks and Tricks 


Gmail Hacks and Tricks 


लगभग डेढ़ बिलियन लोग आज जीमेल का इस्तेमाल करते हैं ,इसकी मदद से वह न केवल अपने परिवार व दोस्तों बल्कि अपने को वर्कर और सुपरवाइजर्स के साथ भी संपर्क में रहते हैं | इसके माध्यम से आप टेक्स्ट के अलावा फोटोस ,वर्कशीट, रिपोर्ट्स एंड वीडियोस को भी शेयर कर सकते हैं |  इस दौरान कई बार यूजर्स से जीमेल किसी गलती के साथ ही सेंड हो जाती है ,इसी समस्या को देखते हुए गूगल ने यूजर्स के लिए ऐसे कई फीचर ऐड किए हैं , जिनसे आप किसी मेल को अनडू तो कर ही सकते हैं ,साथ ही spams को फिल्टर कर सकते हैं |Gmail Hacks and Tricks 

Gmail tips and tricks
Gmail Hacks and Tricks 


 साथ ही यहां तक कि aap ne किसी दूसरे कंप्यूटर पर जीमेल को दूसरे से साइन out  भी किया जा सकता है Jante hai Gmail ke ine hacks and tricks ke bare mein.

 30 सेकंड तक बढ़ाए अनडू का समय


जीमेल अपने यूजर्स को अनडू जान पिक्चर से भेजी गई मेल को रोकने के लिए बाय डिफॉल्ट 5 सेकंड का समय देता है, जिसे आप बढ़ाकर 30 सेकंड तक का सकते हैं |  इसके लिए आप सेटिंग में जाकर जनरल पर क्लिक करते हैं,  तो वहां मौजूदा अनडू सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें |  इसके बाद आपको एक dropdown-menu मिलेगा जहां से आप अनडू का समय 5 सेकंड 10 सेकंड 20 सेकंड 30 सेकंड पर सेट कर सकते हैं |Gmail Hacks and Tricks 


Gmail undo time kaise change karen
Gmail undo time kaise change karen



साइन आउट कर सकते हैं रीमोटली


अगर आप पब्लिक कंप्यूटर पर मेल चेक करने के बाद उसे लॉगआउट करना भूल गए हो ,तो रीमोटली लॉग आउट करने के लिए जीमेल के डेक्सटॉप पेज को  scroll down Karen .यहां एक डिटेल्स का एक ऑप्शन मिलेगा |  इसे क्लिक करने पर एक पेज को लेगा , जो आपको यह दिखाएगा कि आप कहां लॉगइन है यहां साइन आउट और added  जीमेल वेबसाइट पर क्लिक कर सभी स्टेशन से साइन आउट कर सकते हैं |Gmail Hacks and Tricks

simple gmail tricks
Gmail ko remotely logout Kaise Karen


मेल्स को अलग-अलग रखने के लिए क्रिएट करें नए जीमेल एड्रेस 


जीमेल पेज पर मौजूद कोक बैल आइकन पर क्लिक करें सेटिंग्स पर टैप करें  | अब फिल्टर्स एंड ब्लॉक में एड्रेस इस पर क्लिक करें  - क्रिएट ए न्यू प्रिंटर को प्रेस करें अब tool  में अपने यूजरनेम वेयर द रेट Gmail.com के बीच प्लस जंकमेल या प्लस वर्क ऐड कर  इस ईमेल एड्रेस को टाइप कर क्रिएट फिल्टर को सेलेक्ट करें  | अब अगले स्टेप में यह निर्धारित करें कि इस एड्रेस पर आए मेल्स किस फोल्डर में जाएंगे ,उदाहरण के लिए यूजरनेम जंकमेल @ Gmail.com क्रिएट कर आप उस पर Aaye  मैसेज को डिलीट करने का निर्देश दे सकते हैं |Gmail Hacks and Tricks 


Thanks for visiting on
Jitendra kasotia


Post a Comment

0 Comments